तेजस्वी यादव ने क्यों कहा ‘मजमा सजाकर जनता की जान से खेल रहे मंत्री’ CM कहां हैं ?

देशभर में कोरोना वायरस को लेकर जहां हाहाकार मचा हुआ है। राज्य हाई अलर्ट पर हैं। तमाम सावधानियां बरती जा रही है। स्कूल, कॉलेज, पार्क, और सभा, सम्मेलन आदि बंद हैं। ऐसे में बिहार की सियासत भी खूब उबल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 31 मार्च को हाईलेवल बैठक बुलाई गई। जिसमें तमाम सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया। लेकिन बावजूद इसके सरकार के मंत्री इन आदेश और अपीलों को नहीं मान रहे हैं। जिस पर प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने हमला बोला है।

मंगल पांडेय ने किया वाटर पार्क का उद्घाटन

बीते दिन रोहतास में खुद स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ नजर आए।

उधर, बीजेपी नेता व मंत्री प्रेम कुमार ने गया के गया-डोभी रोड स्थित ’क्रेजी वर्ल्ड’ वॉटर पार्क का उद्घाटन किया। इसपर बिहार की सियासत गर्म हो गई है।

जनता के जीवन से खेल रहे मंत्री-तेजस्वी

बीजेपी की बैठक का लेकर तेजस्‍वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि एक ओर बिहार सरकार स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर व पार्क इत्यादि बंद करवा रही है तो दूसरी ओर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और स्वयं स्वास्थ्य मंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं का मजमा सजा कर आम जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। मुख्‍यमंत्री क्या कर रहे है?