जानिए पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर क्या कुछ कहा बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने।

प्रधानमंत्री की पंजाब में 5 जनवरी को हुई सुरक्षा में चूक का मामला कल सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले पर कहा की यह मामला गंभीर है इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पुलिस को इस मामले से जुड़े जांच को बंद करने का निर्देश भी दिया है और कहा है कि इस मामले में पंजाब पुलिस ही दोषी के कटघरे में खड़ी है फिर उसके जांच को निस्पक्ष कैसे माना जायेगा।

इसके साथ ही राजनीतिक विद्वान भी इस घटना पर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराते नजर आ रहे हैं। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक को अक्षम्य बताया है और कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की जांच कर शासन-प्रशासन में बैठे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। आईआईटीसंवैधानिक पद पर बैठा हुआ व्यक्ति दल और राज्य की सीमाओं से परे पूरे देश का व्यक्ति होता है। ऐसे व्यक्ति की सुरक्षा में चूक पैदा करने वाला व्यक्ति कतई राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता। पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक कांग्रेस की सोची समझी साजिश का हिस्सा है। इस साजिश का जवाब जनता देगी।