बिहार के पूर्णिया में भी एनआईए का पड़ा छापा….

भारत के 10 राज्यों में ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई छापों के बाद अब खबर आ रही है कि NIA ने पूर्णिया में पीएफआई के ठिकाने पर छापा मारा है।

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, एनआइए ने गुरुवार को पीएफाआई के पूर्णिया स्थित एक दफ्तर में छापेमारी की है। वहीं बिहार के अलावे कई अन्य राज्यों में भी एकसाथ छापेमारी की गयी है। इस दौरान करीब 10 राज्यों में कार्रवाई करते हुए एनआइए और ईडी ने 100 से अधिक पीएफआई कार्यकर्ताओं व नेताओं को गिरफ्तार किया है।

अमित शाह के सीमांचल में आयोजित कार्यक्रमों को कई मायनों में अहम देखा जा रहा है। एक तरफ जहां बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अमित शाह का यह पहला बिहार दौरा है वहीं भाजपा इस दौरे को लेकर अब ताल ठोक रही है कि गृह मंत्री के आगमन से आतंक की जड़ें हिलेंगी।

बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा
बताते चलें कि सीमांचल मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा काफी उछलता रहा है। अमित शाह अपने दौरे से इस समस्या के समाधान की ओर भी चोट करेंगे ऐसा माना जा रहा है। बीजेपी के नेताओं की ओर से अभी से ही इसे लेकर बयानबाजी तेज हो चुकी है।