शिवहर में जदयू विधायक शर्फुद्दीन पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़, बाल बाल बचे एमएलए, चार आरोपी गिरफ्तार

बिहार में जब सत्ताधारी पार्टी के विधायक सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का क्या होगा. जी हां ऐसी ही घटना घटी है शिवहर में. जहां जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक मोहम्मद शर्फुद्दीन पर हमला किया गया है. उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. बताया जा रहा है कि जदयू विधायक मेसोठा गांव में एक भोज में शामिल हुए थे और वहां से लौटने के क्रम में पिपराही थाना क्षेत्र में उन पर हमला किया गया. घटना की सूचना मिलते ही  SDPO राकेश कुमार पुलिस बल के सा खुद पहुंचे और मामले की पड़ताल की. इस बीच विधायक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

हमले में किसी को भी चोट नहीं आई

जदयू विधायक शर्फुद्दीन मेसोठा गांव में आयोजित एक भोज कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया. उनके गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने चार लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस हमले में किसी को कोई भी चोट नहीं आई है.