
जिसके लिए BPSC को अधिकृत किया गया है। बता दे परिचारी के लिए आवेदन आए थे इसमें 238 पदों के लिए लगभग 3 लाख 46777 कैंडिडेट ने ऑनलाइन आवेदन दिया था।
पहले परिचारी के चयन दसवीं के अंक के अधर पर होना था। लेकिन आव्दन आने के बाद पता चला कि ट्रिक-समकक्ष प्रमाण पत्रों के आधार पर 3 गुणा सर्वोच्च अंक पानेवाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने में कठिनाइयां है। जिसको देखते हुए DST ने चयन का आधार बनाना सही समझा और चयन का आधार लिखित परीक्षा को बनाया। जहां अब परीक्षा पाठ्यक्रम का निर्धारण BSSC करेगा।
अब इस परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा का स्वरूप वस्तुनिष्ठ होगा। मैट्रिक स्तर के कुल 95 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में किसी ने 60 सही उत्तर दिए तो उसका प्राप्तांक 57 (60 x 0.95= 57) होगा। इसी आधार पर मेधा सूची बनाई जाएगी। दूसरी ओर विश्व बैंक पॉलीटेक्निक शिक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के तहत चतुर्थवर्गीय कर्मी के रूप में नियोजित किसी कर्मी काे जितने वर्ष का अनुभव होगा वह उसके प्राप्तांक में जुड़ेगा।
You must log in to post a comment.