जानिए पूरा मामला – बिहार एडीजी बोले- मज़दूरों के आने से बढ़ सकते हैं अपराध, बाद में पत्र लिया वापस

बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अमित कुमार ने राज्य के सभी ज़िलों के डीएम/एसपी को एक पत्र लिखकर ‘भारी संख्या में प्रवासी मज़दूरों के वापस आने से राज्य में अपराध बढ़ने की आशंका’ जताते हुए योजना तैयार करने का निर्देश दिया था। हालांकि, बाद में बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकारों के साथ संवाद करते हुये कहा कि पुलिस मुख्यालय से 29 मई को निर्गत हुए पत्र को वापस ले लिया है। उन्होंने बताया कि जारी पत्र भूलवश जारी हुआ था। साथही उन्होंने स्पष्ट किया कि  सरकार का इस पत्र से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस महानिदेशक ने जानकारी देते हुये बताया कि ए0डी0जी0 लॉ एण्ड ऑर्डर अमित कुमार के हवाले से पूर्व में एक पत्र निर्गत हुआ था। पुलिस मुख्यालय में कई सोर्स से सूचनाएं आती रहती हैं। ऐसी ही एक सूचना को पत्र के रुप में सर्कुलेट कर दिया गया। जैसे ही महसूस हुआ कि गलती हुई है तुरंत उस चिट्ठी को वापस ले लिया गया। उन्होंने कहा कि अब चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार ने भी निर्गत हुये पत्र के संबंध में जानकारी देते हुये कहा कि एक सोर्स से ये जानकारी प्राप्त हुई थी जिसे रुटीन प्रक्रिया मानते हुये भूलवष जारी कर दिया गया जिसे बाद में वापस ले लिया गया।