बिहार में बहालियों की बौछार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सहित कई विभागों में हजारों नियुक्तियों की घोषणा

बिहार सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों, विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों, डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्निशियन, फर्मासिस्ट, सैनेटरी इंस्पेक्टर और खेल कोटे से 62320 से भी अधिक पदों पर नई बहालियों की भी घोषणा कर दी है। इसके साथ हीं नियोजित शिक्षकों के लिए सरकार जल्द ही नई सेवा शर्त नियमावली लागू करेगी। शिक्षकों को एम्पलाइज प्रोविडेन्ट फंड (ईपीएफ) का भी लाभ दिया जाएगा। शनिवार को स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सहायक प्राध्यापक की बहाली के इच्छुक लोगों की वर्ष 2009 से 2012 के बीच पीएचडी की अमान्यता और एमफिल संबंधी एतराज की भावनाओं का आदर करते हुए नियुक्ति के आधार में आवश्यक परिवर्तन किया जाएगा।

 

कहां कितनी वैकेंसी

  • डॉक्टर के 4000 समेत 62320 पदों में कहां कितनी वैकेंसी
  • 3329 उच्च माध्यमिक स्कूलों में 33916 शिक्षक की शीघ्र नियुक्ति।
  • 250 खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए 29 अगस्त को विज्ञापन।
  • 4997 नर्स और 4000 से अधिक डॉक्टरों की भर्ती अगस्त में ही होगी।
  • 1750 लैब टेक्निशियन, फर्मासिस्ट सैनेटरी इंस्पेक्टर की सितंबर में।
  • 4000 पदों पर सहायक प्राध्यापक की जल्द होगी बहाली।
  • 16832 उर्दू शिक्षकों का सरकारी स्कूलों में नियोजन।
  • 3350 सहा. प्रोफेसर के पदों के विरुद्ध 2775 भर्ती हुई बीपीएससी से। बचे पदों पर भर्ती जल्द।
  • प्लाज्मा डोनर को 5000 रु.