भारत जोड़ने निकली कांग्रेस पार्टी में जारी है फुट, गोवा में 8 विधायकों ने छोड़ा कांग्रेस का दामन……

गोवा में कांग्रेस के 11 में से 8 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बता दें, गोवा विधानसभा के सदस्यों की संख्या 40 है जिसमें बीजेपी के पास 20 विधायक है, वहीं कांग्रेस के पास 11 विधायक थे। लेकिन अब कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गये है। इसके बाद अब राज्य में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 3 हो गई है।

वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक माइकल लोबो ने कहा है कि हम पीएम मोदी और सीएम प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोडो, बीजेपी को जोड़ो’ का हमने नारा दिया है। आज कांग्रेस के सभी बागी विधायक सीएम प्रमोद सावंत से मुलाकात कर रहे हैं।

आपको बता दे कि गोवा में कांग्रेस पार्टी में टूट का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी प्रदेश कांग्रेस में बड़ी टूट हो चुकी है। इससे पहले साल 2019 में भी कांग्रेस के 10 विधायक पीर्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। अब एक बार फिर कांग्रेस में टूट दिखाई दी है। बता दें, बीजेपी में इससे पहले जेडीयू के भी कई विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।