बिहार में 6000 के पार हुआ कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, 95 नये मरीज मिले

बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता हीं जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी कोरोना का पहले अपडेट के के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़े 6000 के पार हो गये हैं। पहले अपडेट के अनुसार राज्य में 95 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बिहार में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6043 हो गया है। नये मामले मधुबनी, रोहतास ,बक्सर, कटिहार, गया, जहानाबाद, बांका, भागलपुर, और अररिया जिले के हैं। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों को ट्रैस करने की कोशिश कर रहा है।