
पर्यटन मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय, पटना द्वारा बिहार पर्यटन संघ के सहयोग से आज 16 सितंबर, 2022 को पटना स्थित गोलघर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
पर्यटन मंत्रालय, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के निदेशक वाई नीलकंठम ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा 16 से 30 सितंबर, 2022 अभियान के तहत आज आयोजन किया गया जो 30 सितम्बर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के लाभों और आवश्यकताओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
इस स्वच्छता अभियान में पर्यटन मंत्रालय टूरिज्म भारत सरकार और पर्यटन एसोसिएशन ऑफ बिहार के कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे। मौके पर उन्होंने समाज में स्वच्छता की आवश्यकता पर बल दिया और लोगों से अपील किया कि देश के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने समाज को साफ और स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग करें।
You must be logged in to post a comment.