DM, पटना ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-सह-रेफरल अस्पताल, बिहटा का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज 12.40 बजे अपराह्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-सह-रेफरल अस्पताल, बिहटा का औचक निरीक्षण किया गया। इमरजेन्सी रूम, एक्स-रे कक्ष, दवा वितरण कक्ष, टीकाकरण कक्ष, दवा स्टोर रूम आदि का मुआयना किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति की जाँच की गई। लैब टेक्नीशियन श्री प्रणय कुमार दिनांक 06.09.2022 से लगातार अनुपस्थित थे। लिपिक श्री प्रभाकर कुमार जुलाई माह से गायब पाए गए। डीएम डॉ. सिंह ने दोनों का वेतन स्थगित करते हुए सिविल सर्जन के मंतव्य के साथ स्पष्टीकरण समर्पित करने का निदेश दिया।

अस्पताल के पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि एक्स-रे कक्ष में कल और आज 10 मरीजों का एक्स-रे किया गया है। दो दिनों में 51 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है। डेंटल कक्ष में आज 07 मरीजों का इलाज किया गया है।

डीएम डॉ. सिंह ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को नास्ता एवं भोजन की समुचित व्यवस्था करने का निदेश दिया। उन्होंने दवा का उचित रख-रखाव सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

रेफरल अस्पताल, बिहटा के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय, किशुनपुर टोली, बिहटा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बच्चों एवं अभिभावकों से फीडबैक लिया।