यूपी के अयोध्या में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है,जबकि नौ लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटना को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री ने भी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द घायल लोगों का इलाज कराया जाए, साथ ही घटना की रिपोर्ट दें।
रौनाही के जुबेरगंज के पास हुआ हादसा
यह घटना एनएच 28 हाइवे पर थाना रौनाही के जुबेरगंज के पास रविवार की सुबह करीब पांच बजे टैंपो और ट्रक की टक्कर हुई में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि नौ लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पूराकलंदर के भदरसा के रहने वाले थे सभी
बताया जा रहा है कि ऑटो गलत दिशा से आ रही थी। ऑटो सवार लोग सरयू के ढेमवा घाट पर मछली पकड़ने जा रहे थे। मृतक व घायल थाना पूराकलंदर के भदरसा के रहने वाले हैं। ऑटो में कुल 13 लोग सवार थे। सुबह-सुबह ऑटो चालक रास्ता भटक गया था, जिसकी वजह से सभी ऑटो समेत गलत दिशा में वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक ऑटो और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर हो गई।
You must be logged in to post a comment.