बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लोजपा ने बीजेपी को दिया झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने लोजपा का थामा दामन

बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही सियासी उठापटक जारी है. एनडीए से अलग चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने पार्टी छोड़कर लोजपा का दामन थाम लिया है। चिराग पासवान ने राजेन्द्र सिंह को पार्टी में शामिल भी करा लिया है।

राजेंद्र सिंह को दिनारा से मिला लोजपा का टिकट

बिहार में एनडीए के लिए चिराग पासवान बड़ी मुसीबत बन कर खड़े हो गए हैं।बीजेपी के कद्दावर नेता और उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह को लोजपा में शामिल करा कर चिराग पासवान ने मैसेज दे दिया है। जानकारी के अनुसार लोजपा राजेंद्र सिंह को दिनारा से उम्मीदवार बनाया है.

जेडीयू ने दिनारा से मंत्री जयकुमार सिंह को दिया टिकट

जेडीयू ने दिनारा से मंत्री जयकुमार सिंह को टिकट दिया है। 2015 में  बीजेपी कैंडिडेट के तौर पर राजेन्द्र सिंह दिनारा से चुनावी मैदान में थे लेकिन काफी कम अंतर से वे जय कुमार सिंह से हार गये थे। इसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह दिल्ली जाकर लोजपा का दामन थाम लिया।