चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में मचा घमासान, शुक्रवार को बुलाई गई विधायक दल की बैठक, भूपेश बघेल समेत सभी नवनिर्वाचित विधायक होंगे शामिल

बिहार के विधानसभा में महागठबंधन 12 सीटों से पीछड़ने के बाद सत्ता से दूर रह गया. इसके लिए राजद और भाकपा माले ने कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन काभी खराब रहा और पार्टी को सिर्फ 19 सीटों से संतोष करना पड़ा। जबकि 2014 में कांग्रेस को 27 सीटें मिली थी लेकिन इस बार घटकर 19 पर पहुंच गई। राजद के कई नेताओं ने मीडिया में स्पष्ट तौर पर कह चुके हैं कि कांग्रेस की वजह से इस बार महागठबंधन की स्थिति एनडीए के मुकाबले खराब रही। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर भी कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े कर चुके हैं

विधायक दल की बैठक में अविनांश पांडेय भी होंगे शामिल

कांग्रेस ने शुक्रवार को दोपहर 2 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसके लिए सभी विधायकों को पटना बुलाया गया है। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय भी शामिल होंगे। गुरुवार को पार्टी के सभी विधायक पटना पहुंच गए।