एनडीए में सीट बंटवारे से पहले बीजेपी नेता सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात, आज संयुक्त पीसी में होगा सीटों का ऐलान

एनडीए में आज सीट बंटवारे को लेकर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है लेकिन सीट बंटवारे से पहले बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव समेत कई नेता सीएम आवास पहुंचे हैं. बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और संगठन प्रभारी भूपेंद्र यादव समेत बीजेपी के अन्य नेता भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और सीटों के ऐलान से पहले दोनों पार्टियां विचार विमर्श की.

दोनों पार्टियों में चला बैठकों का दौर

संभावना है कि नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद सीटों के बंटवारे का ऐलान हो। बीती रात दिल्ली से पटना आने के बाद भी लगातार बैठकों का दौर चलते रहा। जेडीयू-बीजेपी नेताओं के बीच बैठक के बाद भाजपा  नेता सीएम आवास में नीतीश कुमार से सीटों को लेकर विचार विमर्श की।

बीजेपी और जेडीयू की संयुक्त प्रेस कांग्रेस 4 बजे होने वाली है. बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों के एलान इस पीसी में कर दिया जाएगा. लेकिन इससे पहले जो सीटों को लेकर गतिरोध है उसको मिलकर दोनों दलों के नेता दूर करना चाहते हैं.