पटना डीएम ने पुलिस अधिकारियों के साथ बेउर जेल का औचक निरीक्षण, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद, एक कैदी के खिलाफ केस दर्ज कराने का आदेश

बिहार में क्राइम के बढ़ते ग्राफ को लेकर गृह मंत्रालय ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को जेल में छापेमारी करने का आदेश दिया. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ बुधवार को अहले सुबह 5 बजे बेउर जेल का औचक निरीक्षण किया। 4 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में जिलाधिकारी ने वार्डों की सघन तलाशी ली तथा प्रतिबंधित सामग्री की खोजबीन कराई गई। निरीक्षण के दौरान वार्ड के एक बंदी के पास से जिओ का एक सिम कार्ड बरामद किया गया।

सैमसंग का दो मोबाइल तथा दो रजिस्टर बरामद

जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित कैदी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। आपत्तिजनक सामग्री की सघन तलाशी के दौरान एक खाली कमरा से सैमसंग का दो मोबाइल तथा दो रजिस्टर बरामद किया गया। रजिस्टर की जांच के क्रम में उसमें पांच बैंक खाता नंबर तथा 20 मोबाइल नंबर अंकित पाया गया। जिलाधिकारी ने बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर की संबद्धता की जांच करने तथा रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश पुलिस पदाधिकारी को दिया है। अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु जब्ती सूची तैयार कर ली गई है। जिलाधिकारी ने जेल मैनुअल के अनुसार सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था रखने का सख्त निर्देश दिया है।

छापेमारी में कई अधिकारी मौजूद रहे

जेल की तलाशी की सूचना दिये जाने तथा निकट में आवास रहने के बावजूद जेल उपाधीक्षक संजय कुमार आधा घंटा विलंब से जेल पहुंचे। फलत: कर्तव्य में लापरवाही को देखते हुए जेल उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के साथ नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर धनंजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फुलवारीशरीफ मनीष कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे