हाउस टू हाउस सर्वे में लाखों घरों का किया गया सर्वेक्षण, पूरी मुस्तैदी लड़ा जा रहा है कोरोना से जंग

जिलावार हाउस टू हाउस सर्वे कार्यक्रम के तहत 26 अप्रैल तक कुल 436449(चार लाख छत्तीस हजार चार सौ उन्चास) घरों का सर्वे किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत कुल 914 टीमें तथा 256 सुपरवाइजर कार्यरत है।

कई विभागों के कर्मी कर रहे हैं ड्यूटी

आपको बता दें कि इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना तथा नगर निगम के कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं। सभी अधिकारी एवं कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुरूप सोशल डिस्टेंस के मानक का अनुपालन करते हुए सर्वे कार्य में संलग्न हैं। उन्होंने सभी कर्मियों को मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा सोशल डिस्टेंस के अनुपालन का सख्त निर्देश दिया है।

हर रोज होती है कार्यों की समीक्षा

इस कार्य का सफल एवं प्रभावी संचालन सुनिश्चित कराने हेतु जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जाती है तथा आवश्यक निर्देश दिया जाता है साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा इस कार्य की इवनिंग ब्रीफिंग की जाती है। सर्वे कार्य के अतिरिक्त सैनिटाइजेशन का कार्य चरम पर है।इसके लिए नगर निकायों एवं प्रखंडों के माध्यम से जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का अभियान सतत रूप से चलाया जा रहा है। सर्वेक्षण कार्य का तिथिवार एवं गृहवार स्थिति का रिपोर्ट संधारित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सर्वे एवं सैनिटाइजेशन के कार्य में तेरी लाते हुए शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।