बिहार विशेष सशस्त्र विधेयक 2021 को लेकर विधानसभा में हंगामा, विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह तक के लिए स्थगित

बिहार विधानसभा में बिहार विशेष सशस्त्र विधेयक 2021 के विरोध में विधानसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिली। विपक्षी विधायको ने इसे एक काला कानून बताते हुए वेल में पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

स्पीकर की बातों को भी नहीं माने विपक्ष

विधानसभा अध्यक्ष विपक्षी सदस्यों को अपने स्थान पर जाने के लिए कहते रहे लेकिन विपक्ष के विधायक नहीं माने. उनका कहना है कि सरकार इस काला कानून को वापस ले इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने विधायक की कॉपी भी सदन में पड़ी है. विधानसभा अध्यक्ष बार-बार यह कहते रहे कि जिस दिन विधेयक पर सदन में चर्चा होगी उस दिन अपनी बात को रखेंगे लेकिन विपक्षी नहीं माना.

विपक्ष ने बताया इसे काला कानून

बजट सत्र के दौरान इस विधेयक को पेश किया गया है विधेयक के जरिए बिहार में पुलिस को कई नए अधिकार दिए गए हैं जिसमें वारंट के बगैर गिरफ्तारी के साथ-साथ हिरासत में मौत के मामले पर भी पुलिस के खिलाफ गंभीर मामला नहीं बनाने की बात शामिल है विपक्ष इसे काला कानून बताते हुए विरोध कर रहा .