बिहार चुनाव टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका, बाढ़ और कोरोना का हवाला

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है। आपको बता दें कि याचिका कर्ता का कहना है कि राज्य में कोरोना संकट और बाढ़ के संकट को देखते हुए अभी विधानसभा चुनाव टाल दिये जाने चाहिए।

अक्टूबर-नवंबर में होने हैं चुनाव

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के लिए इसी साल अक्टूबर-नवंबर महीने में चुनाव प्रस्तावित है। इसके लिए चुनाव आयोग ने शुक्रवार को ही गाइडलाइन जारी किया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि इस बार नामांकन ऑनलाइन दाखिल किया जाएगा और सिक्योरिटी मनी भी ऑनलाइन ही जमा किया जाएगा।

चुनाव टालने की मांग

चुनाव आयोग की तैयारियों के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को डालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है और कहा गया है कि बाढ़ और कोरोना से जूझते बिहार में चुनाव कराना संभव नहीं है लिहाजा बिहार में कुछ दिनों तक चुनाव प्रक्रिया रोक दी जानी चाहिए. इस बाबत सुप्रीम कोर्ट से दिशा निर्देश देने की मांग की गई है।