अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं की दी शुभकामनाएं, विधानसभा में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण की उठी मांग

अंतर्राष्ट्रीय  महिला दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देश के महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है. इस अवसर पर नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर सरकार कई कार्य कर रही है.

वहीं महिला दिवस पर बिहार विधानसभा में भी एक अलग नजारा देखने को मिली. महिलाओं के अधिकार को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष की महिला विधायक एकजुट नजर आई. महिला दिवस के मौके पर पक्ष और विपक्ष की महिला विधायकों ने विधानमंडल परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी लगाते हुए कहा कि दुर्गा लक्ष्मी, सरस्वती कहकर ठगते हो, विधान सभा में आरक्षण देने से डरते हो। कांग्रेस की प्रतिमा कुमार, राजद की संगीता कुमारी और मंजू अग्रवाल, भाजपा की अरुणा देवी ने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की

सदन में महिला विधायकों ने सवालों को मिली तरजीह

सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस बात की घोषणा की कि महिला विधायकों के सवालों को आज सदन में लिया जाए. अनुसूचित प्रश्न के बाद महिला विधायकों का प्रश्न सदन में लिया गया. महिला विधायकों ने सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग से जुड़े सवाल पूछे. जिसका जवाब प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने विपक्ष के पुरुष विधायकों पर चुटकी भी ली.

सदन के बाहर भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

वहीं विधानसभा के बाहर भाकपा माले ने कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले भाकपा माले के विधायक के हाथों में प्ले कार्ड लेकर जन जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों को उजाड़ने से लेकर, मनरेगा में न्यूनतम 200 दिन काम और 500 मजदूरी समेत अन्य मांग को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. माले विधायकों ने  गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ प्रदर्शन किया