बीजेपी ने लालू यादव पर एनडीए विधायकों को तोड़ने का लगाया आरोप, विधायक को लालू ने मंत्री बनाने का दिया ऑफर, सुनिए वायरल ऑडियो

बिहार में विधानसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने हैं। सरकार बनाने से चूकने के बाद महागठबंधन स्पीकर पद पर अपना उम्मीदवार उतारकर एनडीए को घेरने की तैयारी कर रही है. विपक्ष अपने-अपने प्रत्याशी को अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद करने में जुटे हैं। एनडीए की ओर से जहां लखीसराय विधायक विजय सिन्हां को उतारा गया है तो वहीं महागठबंधन की ओर से अबध बिहारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है, इस बीच भाजपा नेता सुशील मोदी के नये खुलासे के बाद सियासी गलियारों में भूचाल आ गया है। सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि लालू जेल से फोन करके एनडीए के विधायक को तोड़ने की बात कर रहे हैं।

विधायक को गैर हाजिर होने की दी सलाह

लालू प्रसाद ने सीधे कॉल कर ‘’जीत के लिए पासवान जी बधाई, विधायक प्रणाम कर रहे हैं. उसके बाद लालू प्रसाद बोल रहे हैं कि सुनो हमलोग तुमको आगे बढ़ाएंगे. कल जो स्पीकर का चुनाव है उसमें साथ दो. कल हमलोग इसको गिरा देंगे. तुम साथ दो. इस पर विधायक कहते हैं कि हम तो पार्टी में हैं सर. इस पर लालू प्रसाद कहते हैं कि तुम गैर हाजिर हो जाओ, बोल देना की कोरोना हुआ है. इसके बाद तो स्पीकर हमारा होगा तो हम देख ही लेंगे.’’

मंत्री बनाने का प्रलोभन

सुशील मोदी ने इस प्रकरण को लेकर ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है “लालू यादव रांची से एक मोबाइल नंबर 8051216302 से लगातार एनडीए विधायकों को फोन कर रहे हैं और उन्हें मंत्री बनाने का प्रलोभन दे रहे हैं. मैंने इस नंबर पर कॉल किया तो लालू प्रसाद यादव ने खुद फोन रिसीव किया. मैंने उनसे कहा कि जेल से ये गंदा खेल करना बंद कर दें, वे कभी सफल नहीं होने वाले हैं.