Cm आवास तक पहुंचा corona, एनएमसीएच के डॉक्टरों के बाद अब पटना का सियासी गलियारा बना corona विस्फोट का केंद्र।

बिहार के दोनों उपमुख्‍यमंत्री समेत कई मंत्रियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद अब बड़ी खबर ये आ रही है कि कोरोना संक्रमण बिहार के सीएम आवास तक पहुंच गया है। बिहार के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया जब कल देर रात यह खबर आई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास में कई सुरक्षाकर्मी और स्‍टाफ कि कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा और अन्य इंतजामों में तैनात 21 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अन्य कर्मियों की जांच कराई जा रही है। बता दें कि सोमवार को वर्ष के पहले साप्‍ताहिक जनता दरबार में फरियाद सुनाने आए छह लोगों समेत भोजन बनाने आया स्‍टाफ भी कोरोना संक्रमित पाया गया था। उस दिन ही सीएम ने संकेत दिए थे कि अब बड़ा फैसला लेना होगा।  इसके बाद उन्‍होंने मंगलवार शाम क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर राज्‍य में सख्‍ती लागू कर दी गई है। नाइट कर्फ्यू लागू करने के साथ जिम, सिनेमा हाल, माॅल आदि बंद करने की घोषणा की गई। बुधवार को कैबिनेट की बैठक से पहले कराई गई जांच में उपमुख्‍यमंत्री रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद, मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। इससे हड़कंप मच गया है। जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह भी संक्रमित हो गए हैं। लेकिन अब राज्‍य के मुखि‍या के आवसीय परिसर में कोरोना के इतने मामले मिलने से चिंता बढ़ना स्‍वाभाविक है। बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल वे होम आइसोलेशन में हैं। इससे पहले राज्‍य के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत उनके परिवार के कई लोग संक्रमित हो गए हैं।