राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज कराएंगे कोरोना की जांच, दुष्यंत सिंह के राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पर लिया फैसला

कोरोना वायरस की जांच की आंच अब राष्ट्रपति भवन और संसद भवन तक पहुंच गई है. बीजेपी के सांसद दुष्यंत सिंह के कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद संसद की कार्यवाही में भाग लिया था. दो दिन पहले दुष्यंत कुमार ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से एक ब्रेक फास्ट पर मुलाकात की थी. इस मुलाकात में पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, हेमा मालिनी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा और सांसद मैरी कॉम मौजूद थीं. इसके साथ ही राष्ट्रपति कोविंद भी अब कोरोना वायरस की जांच कराएंगे. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं.

कोरोना को लेकर कई नेता खुद को आइसोलेट किया

बॉलीवुड के बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर के कार्यक्रम में शरीक होने के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह और उनकी मां एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खुद को घर में आइसोलेट करने की घोषणा की. वहीं इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और अपना दल की अनुप्रिया पटेल शुक्रवार को सेल्फ आइसोलेट हो गये.

संसद सत्र स्थगित करने की मांग

यहीं नहीं बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह 17 मार्च को भाजपा के संसदीय दल की बैठक में भी शरीक हुए थे. ओ ब्रायन ने सिंह के सेल्फ आइसोलेट होने की खबरें आने के बाद ट्वीट कर कहा, ’यह सरकार हमें जोखिम में डाल रही है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि कि आप खुद को पृथक करें, लेकिन संसद चल रही है. मैं उसके अगले ही दिन दुष्यंत के बगल में ढाई घंटे तक बैठा था. दो और सांसद सेल्फ आइसोलेट हो गये हैं. सत्र स्थगित कर देना चाहिए.’