राहत की खबर: एम्स पटना में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का पहला चरण सफल, 29 जुलाई से शुरू होगा दूसरा चरण

देश में कोरोना मरीजों के लिए राहत भरी खबर है, जहां कोरोना महामारी के रोकथाम के पटना एम्स में भारत बायोटेक की कोरना वैक्सीन का पहला चरण पूरा होने वाला है.अब यह वैक्सीन लेने वाले वालंटियरों की स्वास्थ्य समीक्षा के बाद डॉक्टर सीएम सिंह ने कहा कि पहला चरण सफल रहा है.

सप्ताह बाद इनके स्वास्थ्य की जांच होगी.

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के मानव परीक्षण के पहले चरण  में 27 वालंटियर्स शामिल हुए थे. सभी स्वास्थ्य हैं अब इन्हें दूसरा डोज 29 जुलाई को दिया जाएगा. दूसरा डोज देने का बाद दो सप्ताह बाद फिर से इनके स्वास्थ्य की जांच होगी.

इच्छुक वालंटियर के लिए वाट्सएप सेवा शुरू

एम्स के रिसर्च अफसर सर्वेश सिंह ने बताया कि वैक्सीन परीक्षण का हिस्सा बनने को इच्छुक वालंटियर के लिए वाट्सएप सेवा शुरू हो गई है. पहले दिन दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने आधारकार्ड की फोटो कॉपी भेजकर परीक्षण का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है.आज 12 लोगों का स्वास्थ जांच होगा.