COVID 19 Update: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या हुई 9,17,568, पिछले 24 घंटों में 49,931 नए मामले सक्रिय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 49,931 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 14,35,453 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 32,771 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 4,85,114 सक्रिय हैं। जबकि 9,17,568 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 2,605 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 38,919

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 2,605 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 38,919 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 12,361 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 26,308 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 249 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक पटना में सर्वाधिक 6514, भागलपुर में 2243, मुज़फ्फरपुर में 1691 और गया में 1583 केस रिपोर्ट हुए हैं। गौरतलब है कि अब तक कुल 4,56,324 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

कोरोना वायरस: कोरोना वैक्सीन Covaxin के मानव परीक्षण का पहला फेज सफल

बढ़ते कोरोना संकट के बीच, कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत में भी उम्मीदें बढ़ गई हैं। वैक्सीन परीक्षण दल की मुख्य जांचकर्ता डॉ सविता वर्मा ने बताया कि पीजीआई रोहतक में कोवाक्सिन के मानव परीक्षणों के पहले चरण का पहला भाग पूरा हो चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि शनिवार को चरण -1 के दूसरे चरण में छह लोगों को टीका लगाया गया है। सविता वर्मा ने कहा कि देश भर में 50 लोगों को टीका दिया गया है, परिणाम बहुत उत्साहजनक हैं। “शनिवार को, परीक्षण के दूसरे भाग के दौरान 6 लोगों को टीका लगाया गया था,” उन्होंने कहा।

बता दे कोवैक्सिन भारत का पहला कोरोना वैक्सीन है जिसे परीक्षण के लिए अनुमोदित किया गया है। इसका परीक्षण 17 जुलाई को पीजीआई रोहतक में शुरू हुआ और पहले दिन तीन लोगों को वैक्सीन दी गई। इसी दिल्ली एम्स में, ‘कोवाक्सिन’ के नैदानिक ​​परीक्षण का पहला चरण 24 जुलाई को शुरू हुआ है।

आपको बता दें कि कोवाक्सिन को हैदराबाद के भारत बायोटेक द्वारा ICMR और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के सहयोग से विकसित किया गया है। इसके मानव परीक्षणों को हाल ही में भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) द्वारा अनुमोदित किया गया था।