देश में कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 14849 नए मरीज, 155 लोगों की गई जान

देश मेें कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो गई है और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 14,849 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। शुक्रवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी हुई है। कल संक्रमण के 14,256 नए मामले सामने आए थे।

देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,54,533 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,849 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,54,533 हो गई है। वहीं, इस दौरान 155 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,53,339 हो गई है।