कोरोना से अमेरिका में 24 घंटे में 770 लोगों की गई जान, बोले ट्रम्प- 2 हफ्ते अमेरिका के लिए काफी अहम

विश्वभर में कोरोना वायरस से लगभग आठ लाख 58 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और अब तक 42 हजार 140 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन खुशी की बात है कि कोरोना से संक्रमित एक लाख 77 हजार 141 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए हैं। वही अमेरिका में एक दिन में 770 लोगों की जान गई है। अब तक 3,889 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश के लिए परीक्षा की घड़ी- ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिकियों के लिए अगले दो हफ्ते बेहद दर्दभरे रहने वाले हैं। इसके बाद यहां स्थिति बेहतर होगी।अमेरिका: ट्रम्प बोले- मुश्किल दौर के लिए तैयार रहें।  ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में डेली ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘‘मैं चाहता हूं हर अमेरिकी आने वाले मुश्किल दिनों के लिए तैयार रहे। यह देश के लिए परीक्षा की घड़ी है। पहले हमने कभी ऐसे संकट का सामना नहीं किया। संक्रमितों की संख्या कम करने के लिए उनके प्रति एकजुटता और प्रेम दिखाने की जरूरत है। यह जीवन और मौत का मामला है।’’

तीन हफ्ते तक बढ़ा लॉकडाउन

ट्रम्प ने दो हफ्ते को तीन हफ्ते तक बढ़ा दिया। देश में और एक महीने सोशल डिस्टेंसिंग की जा सकती है। व्हाइट हाउस के अधिकारी डेबोराह बीरक्स ने मंगलवार को कहा, “हमारे देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक से दो लाख तक हो सकती है। हमें विश्वास और उम्मीद है कि बीमारी से निपटने के लिए हम हर दिन और बेहतर कर सकते

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी चुनौती-UN

कोरोना पर संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि कोरोनावायरस दुनिया के सामने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी चुनौती है। महामारी को रोकने के लिए दुनियाभर के देशों को ज्यादा मजबूत और प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है। इसकी वजह से सामाजिक और आर्थिक तबाही हुई है। हम यूएन के 75 साल के इतिहास में पहली बार सबसे बड़े वैश्विक स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहे हैं।