CORONA VIRUS UPDATE: देश में कुल 27,892‬ मामलों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 872

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 27,892‬ हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 20835 सक्रिय हैं। जबकि 6185 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के आज 26 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 277

बिहार में बृहस्पतिवार देर रात को स्वास्थ विभाग के सचिव संजय कुमार द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों से 26 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 277 हो गई, बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 56 लोग ठीक हुए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 197 है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इनमें से सबसे अधिक मामले मुंगेर (68), नालंदा (34), पटना (33) और सिवान (30) से सामने आए हैं। अब तक कुल 17,041 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

 

कोरोना वायरस कपड़ों पर कितनी देर तक रहता है?

माइंड स्पेशियलिस्ट्स के निदेशक डॉक्टर अवधेश शर्मा ने बताया है कि अलग-अलग प्रकार के कपड़ों पर कोरोना वायरस 4-24 घंटों तक ज़िंदा रह सकता है। उन्होंने आगे कहा, “लेकिन अगर यह आपके कपड़ों पर है तो तब तक आप पर हमला नहीं करेगा, जब तक कपड़े का वो भाग आपके हाथ, मुंह और नाक पर ना जाए।”