बिहार की राजनीति में ‘कुत्ते’ की हुई एंट्री, जानिए क्या है पूरा मामला?

बिहार में सियासी पारा जहां पोस्टरबाजी के जरिए गर्म था, वहीं अब विवादित बयानों के द्वारा इसका स्तर गिरता जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए आरजेडी की ओर से विवादित बयान दिया गया। राजद ने कहा कि सीएम नीतीश ने 5 पालतू कुत्ते पाल रखे हैं, जो समय-समय पर भौंकते रहते हैं। राजद ने ट्वीट कर कहा है कि वो पांचों कौन है वो बिहार के पत्रकार जानते हैं।

जेडीयू नेता को पालतू कुत्ता कहे जाने पर सफाई देते हुए राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि राजनीति में भाषा की मर्यादा होनी चाहिए लेकिन जेडीयू ने भाषाई मर्यादा को तार तार किया है। जेडीयू के नेताओं ने पहले हमारे नेताओं पर गंभीर टिप्पणी की है और उल्लू बताया था। अगर जेडीयू के नेता हमारे नेताओं को उल्लू बताएंगे तो हम लोग जेडीयू नेताओं को गाय थोड़े ही कहेंगे।
उन्होंने कहा कि जेडीयू के नेता गलत आरोप लगाने से बाज आएं वर्ना हमलोग भी चुप नहीं बैठने वाले हैं।

तेजस्वी की हाइटेक वॉल्वो रथ को लेकर हमला

शनिवार को जेडीयू ने खुलासा किया था कि तेजस्वी यादव जिस हाईटेक वॉल्वो रथ पर सवार होकर बेरोजगारी यात्रा निकालने वाले हैं वह किसी बीपीएल मंगल पाल के नाम पर रजिस्टर्ड है. नीतीश सरकार में सूचना मंत्री नीरज कुमार ने इसका खुलासा करते हुए कहा था कि लालू परिवार ने एक बार फिर से किसी को चूना लगाया है.