प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बंगाल में ‘पराक्रम’ यात्रा, कहा-कोलकाता आना भावुक कर देने वाला क्षण, नेताजी को नमन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल का दौरा किया। यहां पहुंचकर उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे। नेताजी की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में विक्टोरिया मेमोरियल में पराक्रम दिवस का आयोजन चल रहा है. मशहूर पॉप सिंगर ऊषा उत्थुप ने रवींद्र नाथ टैगोर के गीत ‘एकला चलो रे…’ की प्रस्तुति दी

पीएम मोदी ने स्वामी रामकृष्ण परमहंस, चैतन्य महापुरुष, अरविंदो, स्वामी विवेकानंद जैसे संतों ने इस पुण्य भूमि को त्याग, सेवा और अध्यात्म से अलौकिक बनाया. ईश्वरचंद्र विद्यासागर, राजाराम मोहन राय, हरिश्चंद्र ठाकुर जैसे अनेक महापुरुषों ने समाज सुधार करके देश में नयी सुधारों की नींव रखी.

कोलकाता आकर भावुक महसूस कर रहा हूं-पीएम

पीएम मोदी विक्टोरिया मेमोरियल में लोगों को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोलकाता आकर भावुक महसूस कर रहा हूं. नेताजी को नमन. बचपन से जब भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का नाम सुना, मैं किसी भी स्थिति-परिस्थिति में रहा, इस नाम से एक नई ऊर्जा से भर गया. पीएम ने कहा कि आज के ही दिन मां भारती की गोद में उस वीर सपूत ने जन्म लिया था, जिसने आजाद भारत के सपने को नई दिशा दी थी. आज के ही दिन ग़ुलामी के अंधेरे में वो चेतना फूटी थी, जिसने दुनिया की सबसे बड़ी सत्ता के सामने खड़े होकर कहा था, मैं तुमसे आजादी मांगूंगा नहीं, छीन लूंगा.

कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने भाषण देने से किया इनकार

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में जारी कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गुस्सा देखने को मिला. यहां पर उन्होंने भाषण देने से इनकार कर दिया. दरअसल ममता बनर्जी जब मंच पर भाषण देने पहुंचीं तो नारेबाजी शुरू हो गई. ममता बनर्जी ने कहा कि किसी का अपमान करना ठीक नहीं है