बिहार में दो आईएएस अधिकारियों को एडिशनल चार्ज, जितेंद्र श्रीवास्तव को गृह सचिव का प्रभार

बड़ी खबर आ रही है बिहार सचिवालय से, जहां बिहार सरकार ने 4 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनके अलावा दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव को गृह विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वे अब बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे .वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को अगले आदेश तक अध्यक्ष बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

आईएएस जितेंद्र श्रीवास्तव को गृह विभाग में सचिव का प्रभार

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 2000 बैच के सीनियर आईएएस अफसर जितेंद्र श्रीवास्तव को गृह विभाग में सचिव के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है और इन्हें बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एडिशनल चार्ज से मुक्त कर दिया गया है. यह जिम्मेदारी अब 2002 बैच के आईएएस अफसर पंकज कुमार पाल को दे दी गई है. ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे