चुनाव आयोग ने वैक्सीन सर्टिफिकेट से PM मोदी का फोटो हटाने का दिया आदेश, टीएमसी सांसद ने दर्ज कराई थी शिकायत

पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार को लेकर सख्ती बढ़ा दी है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोरोना टीकाकरण के बाद दिए जाने वाले प्रमाणपत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई. टीएमसी की इस शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र से प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर हटाने का निर्देश दिया है.

चुनावी नियमों का अक्षरश: पालन करे स्वास्थ्य मंत्रालय

टीएमसी ने अपनी शिकायत में कहा था कि प्रमाणपत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर लगाना चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है. टीएमसी के इस ऐतराज के बाद निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय को कहा कि वह चुनावी नियमों का अक्षरश: पालन करे. चुनाव आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट्स से पीएम मोदी की तस्वीर हटाने के लिए कहा है. केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और असम में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच इन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.