
पटना में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया. कार्यक्रम में बिहार पुलिस के साथ सीआईएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों ने शिरकत की. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, मंत्री श्याम रजक समेत तमाम मंत्री-विधायक और अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सीएम नीतीश कुमार के उपस्थिति में शराबबंदी की याद दिलाते हुए कहा कि न पीएंगे न पीने देंगे’
डीजीपी ने सीएम के कार्यों की तारीफ की
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मंच से बिहार सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. डीजीपी ने बिहार में शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि सूबे में पूर्ण शराबबंदी है. डीजीपी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के शराबबंदी के बाद बिहार के समाज में एक क्रांतिकारी बदलाव आया है और शराबबंदी से सबसे ज्यादा महिलाएं खुशहाल हैं.
You must be logged in to post a comment.