बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा कल से शुरू, परीक्षा से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें परीक्षार्थी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा कल से शुरू हो रही है। 13 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है।

38 जिलों में 1283 केन्द्र

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को प्रेस कंफ्रेंस कर जानकारी दी कि राज्य के 38 जिलों में परीक्षा को लेकर 1283 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। जिसमें पटना जिले में 82 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। परीक्षा को लेकर सभी केन्द्रों पर धारा 144 लगा दी गयी है। परीक्षा में सभी जिलों में दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। इसके लिए सभी जिलों के डीएम के को उचित दिशा निर्देर्श भी दिए गये हैं। आनंद किशोर ने परीक्षार्थियों से अपील की है वे कदाचार मुक्त परीक्षा दें। साथ हीं किसी नकल का सहारा न लें।