JDU नेता ने दी मुख्‍यमंत्री नीतीश को चेतावनी, कहा अगर हालात नहीं सुधर तो उनके व पार्टी के लिए होगा बुरा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के जनता परेशान है इसकी पोल बिहार में सत्‍ताधारी जनता दल यूनाइटेड के एक नेता ने ही खोल दी है। खबर है कि  दरभंगा जेडीयू जिला कार्यकारिणी के सदस्य तथा मधुबनी के विस्फी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अवधेश लाल ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार  को चेतावनी दी है कि वे दुर्दशा सुधारें, उनकी बात काेई अधिकरी नहीं सुनता है। अवधेश लाल ने कहा नितीश जी कहते है कि जेडीयू कार्यकर्ता जनता का काम कराएं, लेकिन जब कार्यकर्ता का ही काम नहीं होता है तो वे दूसरे का काम क्‍या कराएंगे?

जब सब्र का बाँध टूटा, वीडियो बना कर दिया वायरल

ताज़ा मामला पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान का है। जहाँ सुबह से लाइन में लगे जेडीयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव तथा वर्तमान में दरभंगा जिला कार्यकारिणी के सदस्य व मधुबनी के विस्फी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अवधेश लाल का सब्र जवाब दे गया। जिसके बाद अवधेश लाल की अस्‍पताल कर्मी से बकझक हुई। फिर उन्‍होंने मौके पर ही वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। वीडियो में उन्‍होंने अस्‍पताल में अपनी व जनता की स्थिति बताई है तथा मुख्‍यमंत्री नीतीश को यह चेतावनी भी दी है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो उनके व पार्टी के लिए बुरा होगा।