मुख्यमंत्री का सुरक्षा घेरा आया प्रश्नों के घेरे में, पुलिस ने रणनीति में किया बदलाव।

नालंदा में हुए मुख्यमंत्री के जनसभा में चूक को लेकर राज्य में पुलिस के आला अधिकारी काफी सक्रिय नजर आने लगे हैं। मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे को लेकर उठ रहे सवालों ने प्रशासन की बचैनी बढ़ा दिया है।

पुलिस मुख्यालय ने रिपोर्ट किया तलब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में पटाखा फोड़ने का मामला कल शाम को सामने आया था। जिसपर बिहार पुलिस मुख्यालय ने रिपोर्ट तलब किया है। नालंदा एसपी से सुरक्षा चूक पर स्थानीय पुलिस और उपस्थित अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगा है। मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान यह विस्फोट किया गया था। फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए भेजा। नालन्दा एडीजी सिक्योरिटी करेंगे पूरे मामले की जांच।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जतायी चिंता


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार की सभा में हुए धमाके पर चिंता जतायी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री पर फिर हमला करने का प्रयास किया गया है, बार-बार नीतीश जी की सुरक्षा में चूक होना चिंताजनक है।