राज्य में रोजगार बढ़ाने पर CM नीतीश का जोर, कोरोना संकट पर भी हुई चर्चा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न वर्तमान स्थिति एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि बाहर से आये मजदूरों को उपलब्ध करायें रोजगार, जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है, उनका भी जॉब कार्ड बनाकर कार्य उपलब्ध करायें।

  • ग्रामीण क्षत्रे ंमे ंरोजगार सृजन के कार्यो ंको बढ़ाये ंताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके
  • कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसंग का कड़ाई से अनुपालन करे,ं कार्य कर रहे मजदूरों को मास्क, सेनिटाइजर और साबुन योजनाओं की आकस्मिकता निधि से उपलब्ध करायी जायेगी
  • पॉजिटिव मरीजो की संख्या मे हो रही वृद्धि का कारण सक्रंमित व्यक्ति की चेन है। कम्पलीट एवं सटीक कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करे और तुरंत टेस्टिंग करायें
  • हॉटस्पॉट एवं उसके आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह सैनिटाइज करे, इससे कोरोना सक्रंमण की चने को रोकने मे मदद मिलगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो ंमे ंरोजगार सृजन के लिये शुरू किये गये कार्यों की एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न वर्तमान स्थिति पर गहन समीक्षा की। जो बाहर से आये हैं और जिनका जॉब कार्ड नहीं है, उन्हे भी जॉब कार्ड उपलब्ध कराकर काम दिया जा रहा है। समाचार पत्रो के माध्यम स भी इस संबंध मे ंविस्तृत जानकारी दी गयी है। इसके साथ हीं अन्य मंत्रालयों के मंत्रियों ने अपने क्षेत्रों में संभव रोजगारों और प्रयासों की जानकारी दी, जिसपर विस्तृत चर्चा की गयी।