CORONA VIRUS UPDATE: देश में कुल 56,342 मामलों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 1886

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 56,342 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 1886 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 37,916 सक्रिय हैं। जबकि 16,540 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के आज 6 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 556

बिहार में सोमवार देर रात को स्वास्थ विभाग के सचिव संजय कुमार द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों से 6 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 556 हो गई, बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 246 लोग ठीक हुए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 305 है।


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कुल मामलों में से सर्वाधिक मामले मुंगेर (102), रोहतास (54), बक्सर(55)  और पटना (47) में हैं। सभी 6 नए मामले पटना से सामने आए। कोरोना संक्रमण से प्रभावित 32 जिलों में से 72 ब्लाक प्रभावित हुए है। गौरतलब है कि पॉजिटिव हुए लोगों में महिला पुरुष का अनुपात 1:1.8 है।  अब तक कुल 29,841 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

AIIMS निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा, जून में पीक पर पहुंचेगा कोरोना का संक्रमण

जब से मई का महीना शुरू हुआ है, कोरोना के मामलों की रफ्तार तेज गई है। महाराष्ट्र, गुजरात के बाद अब दिल्ली में बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पहले कहा जा रहा था कि मई, जून के महीने में जब देश में गर्मी बढ़ने लगेगी तो कोरोना के मामलों में कुछ कमी आ सकती है पर ऐसा कुछ फिलहाल दिख नहीं रहा है। इस बीच, एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि मई में मामले बढ़ रहे हैं और जून में ये चरम पर पहुंच सकते हैं।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन के चलते कोविड-19 पॉजिटिव मामलों में कमी जरूर आई है पर अब भी हर रोज मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। भारत में अब तक 52 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली स्थित AIIMS के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि जून के महीने में कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा होने की पूरी संभावना है।

ऐसे में यहां सवाल यह उठता है कि क्या सरकार 17 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाएगी? दरअसल, कोरोना के मामले अभी जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, अगर लॉकडाउन खुलता है तो डर इस बात का है कि इसमें और वृद्धि हो सकती है। ऐसे में लॉकडाउन जून तक बढ़ा तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।