पटना में एक साथ 56 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, कुल आंकड़ा पहुंचा 1251

बिहार में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी पटना में भी कोरोना वायरस के आंकड़े में बेतहाशा वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी दूसरे अपडेट में 58 नये केस सामने आये हैं, जिसमें से 56 पटना के हैं। इसी के साथ हीं राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित आंकड़े 1251 हो गये हैं।

आपको बताते चलें कि पटना के कोरोना अस्पताल एनएमसीएच में 38 वर्षीय नर्स भी पॉजिटिव पायी गयी है। पूर्व में भी एक और नर्स की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। जिसका इलाज़ एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है।