NMCH के 6 मरीजों ने जीत ली कोरोना से जिंदगी, जानिए बिहार में कितने मरीज हो चुके हैं ठीक

राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण जितनी तेजी से बढ़ता जा रहा है वही कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग को जीतने वाले लोगों की तादात भी उतनी ही तेजी से बढ़ती जा रही है। जहां पटना सिटी के अगमकुआं स्थित एनएमसीएच अस्पताल से एक साथ 6 मरीज़ो ने कोरोना पर जंग जीत ली है।

अब तक कुल 91 मरीज़ो को ठीक कर घर भेजा जा चुका है । वही एनएमसीएच अस्पताल के अधीक्षक द्वारा 6 मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिसमे बिहार के जमालपुर के 5 व बक्सर के 1 मरीज़ शामिल है। जहाँ कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने पर सभी को एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। जहाँ से आज 6 मरीज़ो ने कोरोना पर जिंदगी की जंग जीत ली है। वही अभी 32 मरीज़ो का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। डॉक्टरों ने मरीज़ो को डिस्चार्ज करते हुए 14 दिनों तक होम क्वारेटाइन में रहने का निर्देश दिया है। वही कोरोना पर जीत हासिल करने के बाद मरीज़ो ने उत्साहित लहजे में कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नही है संयम और डॉक्टरों की सलाह को मानते हुए इसे हराया जा सकता है।