BREAKING NEWS : लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने चाइबासा ट्रेजडी मामले में दी जमानत

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां झारखंड हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद को जमानत दे दी है। चाईबासा ट्रेजडी मामले में लालू प्रसाद को जमानत दी गयी है। आपको बता दें 33.67 करोड़ रूपये के गबन के आरोप में सीबीआई की कोर्ट ने लालू प्रसाद को पांच सालों की सजा सुनाई थी। आधी सजा काटने के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर आज राजद के लिए अहम दिन है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. चारा घोटाला के कई मामलों में रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के निदेशक के बंगला में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रयी जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर 9 अक्टूबर, 2020 को झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने लालू को बेल दे दिया

लालू यादव की ये है दलील

जमानत याचिका में लालू प्रसाद यादव के वकील की ओर से कहा गया है कि चाईबासा केस में लालू यादव ने आधी सजा पूरी कर ली है, इस आधार पर उन्हें जमानत दी जाए. लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने सजा सुनाई थी.