बिहार में भारी वाहनों के परिचालन पर लगा रोक।

अररिया पुलिस प्रशासन द्वारा पिछले चार दिनों से एनएच 327ई अररिया- किशनगंज मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसके कारण पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों को जोड़ने वाली तथा बंगाल के सिल्लीगुड़ी से अररिया को महज एक सौ किलोमीटर की दूरी से सीधे जोड़ने वाली इस मार्ग के वजाय वाहनों को पूर्णिया के रास्ते 150 से 200 किलोमीटर की दूरी तय करने और आवश्यक सामान को लेकर ट्रक एवम् अन्य वाहनों को परिचालन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मामले को लेकर प्रभावित पेट्रोल पम्प मालिक, गैस एजेंसी, उर्वरक विक्रेता, गिट्टी बालू कारोबारी सहित इस मार्ग से माल ढुलाई करने वाले व्यवसायियों में गुस्सा है। इस मुद्दे को लेकर रविवार को अररिया के बैरगाछी में व्यवसायियों द्वारा एक प्रेसवार्ता की गई। जिसमें प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया गया कि वर्ष 2017 के बाढ़ के चपेट में आने से इस मार्ग पर कई जगह सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी। पिछले चार वर्षों से डायवर्शन बनाकर वाहनों का आवाजाही चल रहा है। अचानक चार दिन पूर्व पुलिस प्रशासन ने भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है।

क्या कहते हैं एनएच एसडीओ-

इस संबंध में एनएच एसडीओ विद्यासागर ने बताया कि इस मार्ग में आवाजाही में कोई कठिनाई नही है। सड़क व पुल पुलिया दुरुस्त है। पुलिस द्वारा वाहन रोकने की बात मुझे पता नही है।