लखनऊ : CM ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश मामले में 4 पर FIR, जानें किन लोगों का नाम आया सामने

लखनऊ : मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने शुक्रवार शाम एक महिला और उसकी बेटी के आत्मदाह की कोशिश मामले में पुलिस ने 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अमेठी में एमआईएम जिलाध्यक्ष कदीर खान, अमेठी कांग्रेस के नेता अनूप पटेल का नाम सामने आया है। इसके अलावा आसमा और सुल्तान नाम के दो और लोगों का नाम इस षडयंत्र में आया है। पुलिस ने आसमां और कदीर खान को गिरफ्तार कर लिया है।

अमेठी की मां-बेटी ने की थी आत्मदाह की कोशिश

अमेठी जिले की एक महिला और उसकी बेटी ने शुक्रवार शाम लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन के गेट नंबर 3 के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी। दोनों का इलाज सिविल हॉस्पीटल में चल रहा है।

आखिर क्या है मामला?

दरअसल महिलाओं का आरोप है कि वे एक महीने से पुलिस अधिकारियों के पास चक्कर लगा रही थीं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने 9 मई 2020 को अमेठी के जामो में रहने वाले अर्जुन और 3 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसी के बाद वो लोक भवन के बाहर अपने आप को आग के हवाले कर दी। इसमें मां का शरीर 80 फीसदी और बेटी का शरीर 40 फीसदी तक जल गयी थी।