उत्तराखंड में सियासी घमासान: त्रिवेंद्र सिंह रावत थोड़ी देर मेें राज्यपाल से करेंगे मुलाकात, इस्तीफे की अटकलें तेज, धन सिंह रावत होंगे नए सीएम !

उत्तराखंड में तेजी से बदलते घटनाक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की छुट्टी लगभग तय हो गई है। त्रिवेंद्र सिंह रावत थोड़ी देर में राज्यपाल बेबी रानी मोर्या से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. अब से कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पीसी में वर्तमान CM भावी मुख्यमंत्री धन सिंह रावत के नाम का प्रस्ताव रख सकते हैं। धन सिंह रावत वर्तमान सरकार में शिक्षा मंत्री भी हैं। माना जा रहा है कि इसमें नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आ सकता है। इस दौड़ में वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खास धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहा है।

धन सिंह को लाने हेलीकॉप्टर पहुंचा श्रीनगर

त्रिवेंद्र सिंह रावत शाम चार बजे राज्यपाल बेनी रानी मौर्या से मिलकर विधिवत इस्तीफा सौंप देंगे। धन सिंह फिलहाल अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में हैं। यहां उन्हें राजधानी देहरादून लाने के लिए सरकारी हेलिकॉप्टर भी पहुंच चुका है

बीजेपी सरकार को कोई खतरा नहीं

हालांकि उत्तराखंड विधानसभा की बात करें, तो यहां कुल विधायकों की संख्या 70 है. जबकि भाजपा के पास 56 विधायक हैं, वहीं कांग्रेस के पास 11 और 2 विधायक निर्दलीय हैं. जबकि एक सीट अभी खाली हैं. ऐसे में भाजपा को सरकार के मोर्चे पर कोई खतरा नहीं है, लेकिन पार्टी में जारी रार उसके लिए संकट का विषय है