माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा, भक्त पैदल यात्रा के दौरान भी माता के दर्शनों से पहले उन्हें निहार सकेंगे

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने देश भर से दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफे का एलान किया है। कटरा पहुंचने वाले भक्त पैदल यात्रा के दौरान भी माता के दर्शनों से पहले उन्हें लगातार निहार सकेंगे।

इसके लिए कटरा से भवन के रास्ते में श्राइन बोर्ड ने बड़े स्क्रीन वाले हाई टेक वीडियो वॉल (स्क्रीन) लगवाए हैं। श्राइन बोर्ड ने 6 बड़े हाई टेक वीडियो स्क्रीन कटरा से भवन के पैदल ट्रैक के बीच पड़ने वाले रास्तों पर लगवाए हैं। यात्रा के दौरान अगर कोई बच्चा या बुजुर्ग लापता हो जाता है या भटक जाता है उसकी जानकारी के लिए भी वीडियो वॉल का सहारा लिया जा रहा है। इसके अलावा स्क्रीन पर मौसम की जानकारी भी दी जाएगी।

6 रास्तों पर लगाई वीडियो स्क्रीन

पहली वीडियो वाल यात्रा शुरू होने से पहले बाणगंगा में लगाई गई है जबकि बाकी वीडियो वाल तारकोट मार्ग, सांझीछत, भैरों मार्ग, लंगर पॉइंट अर्ध कुंवारी में लगाई गई है। इन वीडियो वाल में सुबह शाम दोनों समय होने वाली आरती को लाइव दिखाया जा रहा है जिससे श्रद्धालु माता के दरबार पहुंचने से पहले वीडियो वॉल के जरिये उनके दर्शन कर सकते हैं।

क्या होगा फायदा

वीडियो वॉल पर श्रदालुओं को वैष्णो देवी से जुड़ी पुरानी मान्यताओं के बारे में जानकारी मिल सके इसके लिए वीडियो वाल पर माता की कहानियाँ भी दिखाई जा रही है। इसके साथ ही इन वीडियो वाल में श्रद्धालुओ के लिए यात्रा से जुड़ी सारी जानकारी के साथ साथ यात्रा के दौरान श्राइन बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। कटरा में मौसम बदलने के दौरान होने वाली परेशानियों से श्रद्धालुओं के बचाया जा सके इसके लिए मौसम विभाग की तरफ से यात्रा के दौरान मौसम के मिजाज की सटीक जानकारी वीडियो वॉल पर दी जाएगी।

यात्री उत्साहित

वीडियो वॉल लगने से माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है इन वीडियो वॉल के जरिये न केवल वो माता के दर्शन यात्रा के दौरान कर रहे हैं बल्कि यात्रा के दौरान किस जगह पर क्या सुविधा है इसकी जानकारी मिलने से उनकी यात्रा आसान भी हो रही है। दूसरी तरफ कोरोना महामारी के बाद मिली ढील से यात्रा में तेज़ी आई है. सैकड़ों श्रद्धालु हर दिन दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट वैक्सीनशन कि दो डोज के सर्टिफिकेट के देखने के बाद ही श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए भेज जा रहा है। जो श्रद्धालु बिना टेस्ट के पहुंचे है उनके लिए रेलवे स्टेशन बाणगंगा में कोरोना टेस्ट की सुविधा भी श्राइन बोर्ड द्वारा रखी गई है।