देश में सोशल मीडिया में लॉकडाउन घोषित करने की खबरों को पीएमओ ने खारिज कर दिया है. पीएमओ ने कहा कि देश में लॉकडाउन करने की सरकार की कोई मंशा नहीं है. इस तरह की अफवाहों पर लोगों का बचना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हो रही हालात से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे.
कोरोना मरीजों की संख्या 180 हुई
इससे पहले इस तरह की खबरें सामने आ रही थीं कि पीएम मोदी देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन घोषित कर सकते हैं. लेकिन पीएमओ की ओर से इन खबरों को महज अफवाह बताया गया है. गौरतलब है कि देश में कोरोना से 4 मौत हो चुकी है इसमें पंजाब में आज ही एक मौत हुई है. इससे पहले कर्नाटक में एक, तेलंगाना में एक और दिल्ली में एक मौत हुई थी. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 180 हो गई है.
सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 22 मार्च से लगी रोक
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 22 मार्च से सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है. विदेश मंत्रालय ने 22 मार्च से विदेश से आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के भारत आने पर एक हफ्ते तक रोक लगा दी है
You must be logged in to post a comment.