बाहुबली मुख्तार अंसारी को सूप्रीम कोर्ट से लगा तगड़ा झटका, दो हफ्ते में पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट करने का आदेश

यूपी पूर्वांचल के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. अंसारी की कस्टडी ट्रांसफर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपना फैसला दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये विशेष कोर्ट तय करेगी कि अंसारी को इलाहाबाद या बांदा किस जेल में शिफ्ट किया जाए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट किया जाएगा.

जनवरी 2019 से अंसारी पंजाब की जेल में है अंसारी

इससे पहले पंजाब सरकार ने रूपनगर जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपने से इनकार कर दिया था। 14 आपराधिक मुकदमों के लिए यूपी सरकार को अंसारी की कस्टडी की दरकार है। जनवरी 2019 से अंसारी पंजाब की जेल में है, जहां उसे जबरन वसूली मामले में नामजद किया गया था। यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि अंसारी की अनुपस्थिति के कारण यूपी में मुकदमों की सुनवाई नहीं हो पा रही है