जम्मू कश्मीर पर PM मोदी की बैठक से पहले 48 घंटे का अलर्ट, हाई स्पीड इंटरनेट सेवा स्थगित

गुरुवार (24 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर को लेकर बैठक होनी है। खबर है कि इसमें जम्मू-कश्मीर की पार्टियों के नेता भी शामिल होंगे। इस बीच जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर 48 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं कल भी बंद रखी जा सकती हैं।

महबूबा मुफ्ती दिल्ली के लिए रवाना
उधर, प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली में होने वाली JK के नेताओं की सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती श्रीनगर से दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं।

जानकारी के मुताबिक वह जम्मू-कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में होने वाली बैठक में शामिल होंगी।

जम्मू-कश्मीर बीजेपी के नेता भी दिल्ली रवाना

जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना और पार्टी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

बैठक में हिस्सा लेगा गुपकार संगठन

बीते दिन ही जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों के गुपकार संगठन ने फैसला किया है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 24 जून को जम्मू-कश्मीर को लेकर बैठक होनी है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की पार्टियों, नेताओं को भी बुलाया गया था।

इस महाबैठक से पहले मंगलवार को श्रीनगर में गुपकार संगठन की बैठक हुई, ये मीटिंग पूर्व केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला के आवास पर हुई। गुपकार नेताओं की मीटिंग के बाद फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि हम प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे, मीटिंग के बाद श्रीनगर और दिल्ली में मीडिया से बात की जाएगी। हमारा एजेंडा सभी को मालूम है और वही रहेगा।

16 नेताओं को न्योता भेजा गया

आपको बता दें कि सर्वदलीय बैठक के लिए केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर के कुल 16 नेताओं को न्योता भेजा गया है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370, 35ए हटने के बाद केंद्र द्वारा राज्य के नेताओं द्वारा संवाद की ये सबसे बड़ी पहल है।