किसानों से आंदोलन खत्म करने की PM की अपील पर बोले राकेश टिकैत, हम चर्चा को तैयार, लेकिन MSP पर बनना चाहिए कानून

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से अपने आंदोलन को खत्म करने की अपील की है. पीएम मोदी के अपील पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भूख पर व्यापार नहीं होना चाहिए. ऐसा करने वालों को बाहर निकाल दिया जाएगा. टिकैत ने कहा कि सरकार सबसे पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाए तभी यह आंदोलन समाप्त होगा

हमारा पंच भी वही है और मंच भी वही

उन्होंने कहा कि अगर सरकार बातचीत करना चाहती हैं, तो हम तैयार हैं. लेकिन हमारा पंच भी वही है और मंच भी वही है राकेश टिकैत ने कहा कि इन बिलों को वापस लेकर, MSP पर कानून बनाना चाहिए.

सदन में प्रधानमंत्री ने किसान नेताओं से कहा कि वे बातचीत के जरिए इस समस्या का समाधान निकालें. सरकार उनके साथ बात करने के लिए हर समय तैयार है.