केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन लगाने से किया इनकार, कहा-कुछ नई पाबंदियां जल्द लगाई जाएगी

मुंबई के बाद दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार के साथ रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष राघव चड्ढा ने अस्पताल में बेड्स और आईसीयू की जांच की.

सात से दस दिन के लिए वैक्सीन के पर्याप्त डोज

एलएनजेपी अस्पताल से निकलते वक्त केजरीवाल से जब राजधानी में वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास सात से दस दिन के लिए वैक्सीन के पर्याप्त डोज हैं। अगर हमें उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए और आयु सीमा हटा दी जाए तो हम पूरी दिल्ली को दो-तीन महीने के अंदर ही टीका लगा सकते हैं।

कुछ नई पाबंदियां जल्द ही लगाई जाएंगी

वहीं दिल्ली में लॉकडाउन की संभावना को लेकर सवाल पूछा गया तो केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोई लॉकडाउन नहीं लगेगा। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया कि कुछ नई पाबंदियां जल्द ही लगाई जाएंगी